Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > पूर्वोत्तर से आये छात्रों ने किया ताजमहल का भ्रमण

पूर्वोत्तर से आये छात्रों ने किया ताजमहल का भ्रमण

पूर्वोत्तर से आये छात्रों ने किया ताजमहल का भ्रमण
X

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प रएकछ के माध्यम से भारत गौरव यात्रा 2019 में आये हुए पूर्वोत्तर के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सुबह सर्किट हाउस में राष्ट्रीय की एकता के विषय पर चर्चा उसके बाद सभी प्रतिनिधि यात्रा संयोजक दरिलीन तंग और सह सयोंजक राहुल चौबे के नेतृत्व में ताजमहल भृमण पर गए। ताजमहल में उन्होंने ताज की खूबसूरती देखने के साथ साथ, ताज के इतिहास को जाना।

इस दौरान सभी छात्रों का कहना था कि हमारी बहुत इच्छा थी कि हम ताजमहल जाएं और उसकी खूबसूरती का अनुभव करे और विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज हमारा सपना पूरा हुआ है। तत्पश्चात छात्रों को डावर फुटवेअर इंडस्ट्री के शैक्षिक भृमण पर भी ले जाया गया, जहाँ उन्होंने जूते बनाने की प्रक्रिया को भी जाना और जूते बनाने की विभिन्न नवीनतम मशीनों के बारे में जानकारियां भी हासिल की। इस दौरान डावर ग्रुप के द्वारा पहले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, समाजसेवी पूरन डावर, प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन सिंह, डॉ अमित अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, ललित शर्मा, चंद्रजीत यादव, दीपक बघेल, व्योम, आस्था शर्मा, निशान्त,सोनिया आकाश, शुभम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Updated : 21 Jan 2019 3:38 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top