Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > प्रसाद की मिठाई खाकर बेहोश हुए एक ही परिवार के कई सदस्य

प्रसाद की मिठाई खाकर बेहोश हुए एक ही परिवार के कई सदस्य

प्रसाद की मिठाई खाकर बेहोश हुए एक ही परिवार के कई सदस्य
X

आगरा। थाना कोतवाली क्षेत्र के एक परिवार में उस समय हड़कम मच गया जब प्रसाद के रूप में मिली मिठाई को खाकर एक ही कई परिवार सदस्य बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगे। परिवार के सदस्यों को बेहोश होते देख और मुंह से झाग निकलता देखकर परिवार के सदस्य घबरा गए। आनन फानन में बेहोश हुए लोगों को परिवार के लोग सरकारी अस्पताल लेकर भागे और उन्हें भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पीडि़त ने बताया कि घीया मंडी खारी कुआं पर जुमेरात के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमे प्रसाद वितरण के लिए मंगी नामक मिठाई वाले से मिठाई मंगाई थी। मुस्ताक मिठाई लेकर आया और प्रसाद के रूप में उसने अपने परिवार में सभी को मिठाई बांट दी। मिठाई ग्रहण करने के उपरान्त ही सब लोगों के मुंह से झाग निकलने लगे जिसमे 8 महिलाये,दो बच्चे सहित एक पुरुष की गंभीर रूप से बीमार हो गए। परिवार के लोगो की हालत खराब होने पर आनन-फानन में पड़ोसियों के सहयोग से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पीडि़तों से घटना की जानकारी ली और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने मिठाई के सैंपल लिए और मिठाई की दुकान को सीलकर सभी सेंपल को जांच के लिए भेज दिया है। वही जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ा है। सभी का इलाज चल रहा है।

Updated : 11 Jan 2019 4:48 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top