Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ताजमहल पर बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और कमाई

ताजमहल पर बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और कमाई

ताजमहल पर बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और कमाई
X


आगरा। ताजमहल पर स्टेप टिकटिंग से एक महीने में आठ करोड से ज्यादा की कमाई हुई है, 2018 में ताजमहल से 145 करोड की टिकटों की बिक्री हुई है। पर्यटकों की संख्या और कमाई लगातार बढ रही है।

ताजमहल पर पर्यटकों की भीड उमडने के बाद स्टेप टिकटिंग की गई है, दिसंबर से लागू की गई स्टेप टिकटिंग में मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लगाया गया है। सामान्य टिकट से चमेली पफर्श तक ही जा सकते हैं, मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रुपये की अतिरिक्त टिकट खरीदना अनिवार्य है। अभी 50 फीसदी भारतीय और 99 फीसदी विदेशी पर्यटक 200 रुपये के अतिरिक्त टिकट को खरीदने लगे। विदेशी पर्यटक 1100 की जगह 1300 और भारतीय सैलानी 50 की जगह 250 रुपये का टिकट खरीदने लगे है।

हर पर्यटक के लिए 200 रुपये का यह शुल्क होने के कारण एएसआई को दिसंबर के महीने में ही 8 करोड़ रुपये ज्यादा आए हैं। 2018 में ताजमहल की टिकट विंडो से 145 करोड़ रुपये की टिकटों की बिक्री से ही हुई है। इसमें आनलाइन टिकट शामिल नहीं है, इसमें 55 करोड़ रुपये से ज्यादा आगरा विकास प्राधिकरण के खजाने में पथकर के रूप में जाएंगे। प्राधिकरण विदेशियों से 500 रुपये और भारतीय पर्यटकों से 10 रुपये पथकर के रूप में वसूलता है। काउंटर के मुकाबले ऑन लाइन टिकटों की बिक्री इन दिनों लगभग आधी है। एएसआई के पास ऑन लाइन टिकटों की बिक्री का आंकड़ा नहीं है। ऐसे में 50 फीसदी भी पर्यटक माने गए तो खजाने में 50 से 60 करोड़ रुपये और बढ़ सकते हैं।

Updated : 2 Jan 2019 5:11 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top