Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ट्रेन के टॉयलेट में पी रहे थे बीडी-सिगरेट

ट्रेन के टॉयलेट में पी रहे थे बीडी-सिगरेट

57,780 रुपये का वूसला गया जुर्माना

आगरा। ट्रेन के टॉयलेट में छुपकर यात्रा करने वालों के कई मामले सुने होंगे, लेकिन यहां मामला बेटिकट यात्रा का नहीं है। दरअसल ट्रेन में जीआरपी ने कुछ ऐसे यात्रियों को पकड़ा जो टॉयलेट में छुपकर बीड़ी-सिगरेट पी रहे थे। इन यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। बता दें आगरा रेलवे के अधिकारियों ने स्पेशल दस्ते के साथ ट्रेनों में जांच अभियान चलाकर 90 यात्री पकड़े हैं। इनसे 57,780 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें अवैध वेंडर और गंदगी करने वाले यात्री भी शामिल हैं।

मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में टीम ने आगरा कैंट, धौलपुर, मथुरा और फरीदाबाद स्टेशनों पर जांच की। इसमें स्पेशल दस्ते ने 27 अवैध वेंडर पकड़े, जो बिना लाइसेंस के ट्रेनों में खाने-पीने की सामग्री बेच रहे थे। गंदगी-धूम्रपान करने वाले यात्री भी पकड़े। कई तो ऐसे थे, जो शौचालय में छिपकर बीड़ी-सिगरेट पी रहे थे। जीआरपी ने दरवाजा खटखटाकर उनको बाहर निकाला। दोबारा धूम्रपान न करने के लिए माफी मांगी, लेकिन जुर्माना भी देना पड़ा। कुछ बेटिकट यात्री टीम से बचने के लिए शौचालय, महिला कोच में छिप गए। कुछ यात्रियों ने नींद में होने का नाटक भी किया। ऐसे लोगों से भी जुर्माना वसूला गया। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल के अन्य स्टेशनों से अनधिकृत 1600 यात्रियों से 10 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। टीम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह और अनिल श्रीवास्तव भी रहे।

Updated : 18 May 2023 8:31 PM GMT
author-thhumb

E-Paper

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top