Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > दिनदहाड़े डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

दिनदहाड़े डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

दिनदहाड़े डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
X

बुलंदशहर। ककोड़ कस्बे में प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डाक्टर को गोली मार दी। जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने उसके रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। हत्या की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेज दिया है।

ककोड़ कस्बे में सिकन्द्राबाद के रहने वाले डा. मुकेश प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। शुक्रवार की सुबह जब मुकेश अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे तो दो युवकों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ तीन गोली मारी गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में मुकेश को नोयडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उनकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुकेश के साड़ू मोनू और उसके पिता राकेश ने उनकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2016 में मृतक मुकेश का भतीजा विशाल साड़ू मोनू की बहन को लेकर भाग गया था। तभी से दोनों में रंजिश चल रही थी। पुलिस की मानें तो क्षेत्रीय विधायक के पैट्रोल पम्प पर दोनों पक्षों को बुलाकर तीन बार पंचायत करके समझौता भी कराया था। लेकिन मोनू पर आरोप है कि उसने पंचायत में ही डा. मुकेश को मारने का ऐलान कर दिया था। डा. मुकेश ने कई बार अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस अधिकारियों और थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी थी। परन्तु पुलिस ने अनसुना कर दिया था। एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि मोनू और उसके पिता राकेश ने डॉ. मुकेश की हत्या की है परिजनों ने दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना स्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं।

Updated : 14 July 2018 12:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top