Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > हमारा मत ही देश का भविष्य तय करता है-धर्मेंद्र जी

हमारा मत ही देश का भविष्य तय करता है-धर्मेंद्र जी

-एबीवीपी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। 15 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में लगभग 100 अलग-अलग स्थानों पर बड़ी और छोटी संगोष्ठियां की जाएंगी। इसी क्रम में गुरूवार को 7 स्थानों पर मतदातओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ईशान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में छात्रों के बीच 'नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट' विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगरा विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महापर्व होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपना कीमती मत का दान करें और देश के प्रतिनिध को चुनें। धमेंद्र जी ने कहा कि हमारा मत ही देश का भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि देश का हर एक नागरिक जब मतदान के महत्व को समझ कर मत देता है तभी देश को ईमानदार और काम करने वाला प्रतिनिधि मिलता है। कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक गोविंद जी, थिंक इंडिया राष्ट्रीय सह सयोंजक राहुल चैधरी, निदेशक घनश्याम गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर मंजरी गुप्ता,



एबीवीपी महानगर संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन, कमल जैन आदि उपस्थित रहे।

Updated : 5 April 2019 3:52 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top