Live

MP Global Investors Summit LIVE: भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में MP का होगा विशेष योगदान- गृहमंत्री अमित शाह

भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में MP का होगा विशेष योगदान- गृहमंत्री अमित शाह
X

Home Minister Amit Shah in MP Global Investors Summit 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में इसका उद्घाटन किया। आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, एमपी हमारे देश की भव्य विरासत है। 2027 हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इसमें मध्य प्रदेश का अहम योगदान होगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब तक सरकार के पास 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुके हैं। समिट में 5000 से अधिक बी-टू-जी और 600 से अधिक b2b कार्यक्रम हुए हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर तीनों कानून पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे।

Live Updates

  • 25 Feb 2025 1:20 PM IST

    रूस के उल्यानोव्स्क के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 भोपाल में आपसी सहयोग के लिए रूस के उल्यानोव्स्क के राज्यपाल और मप्र सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

     

  • 25 Feb 2025 1:16 PM IST

    आज हम 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर खड़े - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

    Global Investors Summit 2025 Bhopal : GIS के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज हम 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर खड़े हैं। 32 ट्रिलियन का आगे लक्ष्य हैं। मुझसे अक्सर मेरे मीडिया के साथी सवाल करते हैं कि आप यदि राजनीति में न होते तो क्या करते? तो मैंने कहा कि यदि मैं पॉलिटिक्स की दिशा में न होता, तो मध्य प्रदेश यानी मोहन यादव जी के प्रदेश में जाकर किसी नए पर्यटन मॉडल पर काम करता।

  • 25 Feb 2025 1:14 PM IST

    CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब MP में सेक्टर वाइज होगी समिट

    सीएम मोहन यादव ने क्लोबाल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने 18 नीतियों के लॉन्च होने पर कहा इससे निवेश का बेहतर माहौल एमपी में बनेगा। वहीं रीजनल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब MP में सेक्टर वाइज समिट आयोजित होगी।

  • 25 Feb 2025 12:42 PM IST

    जंगल देखने के लिए सॉउथ अफ्रीका जाने की जरुरत नहीं मध्य प्रदेश आइये - पंकज त्रिपाठी

    आज भोपाल में Global Investors Summit 2025 के अंतर्गत आयोजित पर्यटन पर विभागीय शिखर सम्मेलन में मशहूर एक्टर और एमपी के ब्रांड एंबेसडर पंकज त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि, लोग जंगल देखने के लिए सॉउथ अफ्रीका जाते है। मैं कहता हूँ इतनी दूर जाने की क्या जरूरत है हमारे मध्य प्रदेश में ही बहुत खूबसूरत जंगल हैं। यहाँ आकर सफारी का आनंद लीजिये। उन्होंने यह भी कहा कि, मध्य प्रदेश में मैंने चार फिल्में बनाई है। स्त्री, स्त्री-2 , OMG -2 और लुकाछुपी। यहां की लोकेशन तो है है बढ़िया यहां के लोग उससे भी जयादा अच्छे हैं। मैंने चार फिल्में शूट हुई लेकिन कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

     

  • 25 Feb 2025 12:24 PM IST

    नई नीतियों के निर्माण और शहरों के विकास को लेकर हम नागरिकों के सुझावों को महत्व देते हैं - केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

    Global Investors Summit 2025 : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहरों में भूमि मूल्य के संबंध में आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा, नागरिकों के सुझावों का स्वागत है...नई नीतियों के निर्माण और शहरों के विकास को लेकर हम नागरिकों के सुझावों को हमेशा महत्व देते हैं । हमारा प्रयास योजनाओं को धरातल पर उतारकर उनका उचित क्रियान्वयन और हर वर्ग तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। 

    इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास कैलाश सारंग , प्रद्युम्न सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी तथा महापौर मालती राय सहित अन्य गणमान्य जन​प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • 25 Feb 2025 11:59 AM IST

    GIS के दूसरे दिन ये होंगे कार्यक्रम

    GIS के दूसरे दिन प्रवासी मध्यप्रदेश समिट, टूरिज्म समिट,माइनिंग समिट होगी। MSME और स्टार्टअप समिट, ग्रीन हाइड्रोजन पर सेशन आयोजित किए जाएंगे। पार्टनर कंट्री सेशन में कनाडा राउंड टेबल, कंट्री सेशन पोलैंड और मल्टीनेशन इन्वेस्टमेंट सत्र होगा।

     

  • 25 Feb 2025 11:54 AM IST

    Global Investors Summit 2025 : FOMP UAE के सीईओ और प्रभारी जितेन्द्र वैद्य ने कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं। इस समिट के सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश सरकार को बहुत बहुत बधाई ।


  • 25 Feb 2025 11:44 AM IST

    कल का मध्य प्रदेश बनाने के लिए आज चिंता करना जरूरी - कैलाश विजयवर्गीय

    शहरी विकास एवं नगरीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमे कल का मध्य प्रदेश बनाना है, इसलिए आज चिंता करना जरूरी है। हमने निवेश की कई नई पॉलिसी बनाई है। EV को लेकर भी नई नीतियां बनाई गई है। वहीं, मैट्रो के क्षेत्र में MP अरबन विकास का केंद्र बने, इसपर भी बात की गई है। TTT पर भी विचार किया जा रहा है. इस मॉडल पीएम मोदी भी जिक्र कर चुके हैं। 

  • 25 Feb 2025 11:41 AM IST

    ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर PCC चीफ ने उठाए सवाल

    ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कांग्रेस ने फिर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में आयोजित समिट पर कहा, मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट चल रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल का भाषण यह संदेश देता है कि पांच वर्ष पहले कही गई बातें आज भी वैसी ही हैं। 

  • 25 Feb 2025 11:37 AM IST

    GIS के दूसरे दिन के पहले सेशन में ये मंत्री होंगे शामिल

    Global Investors Summit : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का पहले सेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

Tags

Next Story