Home > टेक अपडेट > यूटीएस मोबाइल एप जल्द होगा शुरू

यूटीएस मोबाइल एप जल्द होगा शुरू

यूटीएस मोबाइल एप जल्द होगा शुरू
X

इलाहाबाद। डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए भारतीय रेल में क्रिस द्वारा मोबाइल एप यूटीएस विकसित किया गया है। इसे विंडोज या गूगल प्ले से डाउनलोड कर प्लेटफार्म टिकट, अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट बुक किया जा सकेगा। इस सुविधा का शुभारम्भ इलाहाबाद मंडल में शीघ्र ही शुरू होगा।

मण्डल रेल प्रबंधक के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमन वर्मा ने बताया कि एप डाउनलोड करने के पश्चात सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, निकटतम रेलवे स्टेशन, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इसके बाद यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट बन जाएगा, जिसको किसी भी यूटीएस काउंटर पर या यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। आर वालेट को कम से कम सौ रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है और अधिकतम दस हजार तक रखा जा सकता है। इसमें अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है, हमेशा वर्तमान तिथि में यात्रा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए यात्री को ट्रैक से कम से कम 20-25 मीटर दूर होना चाहिए। पेपरलेस टिकट सुविधा के अंतर्गत प्लेटफार्म टिकट दो किमी परिधि एवं यात्रा टिकट 5 किमी परिधि के अंतर्गत बुक किया जा सकेगा। पेपरलेस टिकट बनने के पश्चात रद्द नहीं किया जा सकेगा। अभी वर्तमान में पेपरलेस टिकट की सुविधा इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशन हेतु की गई है बाद में इसका विस्तार अन्य मंडलों के स्टेशन हेतु किया जायेगा। टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्रियों द्वारा एप में 'टिकट दिखाएं' विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखाया जा सकता है। पेपर टिकट बुक करने पर सम्बंधित स्टेशन के एटीवीएम मशीन से प्रिंट लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा यात्री बिना टिकट माना जायेगा। पेपर टिकट बुक करने के बाद यात्रा शुरू करने के स्टेशन पर लगे एटीवीएम से यात्री अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं बुकिंग आईटी दर्ज करके टिकट का प्रिंट ले सकता है। यह यात्रा केवल प्रिंटेड टिकट के साथ मान्य होगी।

एप्लिकेशन से टिकट इस प्रकार करायें बुक

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में पासवर्ड से लॉगिन कर बुक टिकट ऑप्शन में जाएं एवं नॉर्मल बुकिंग, क्विक बुकिंग, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट में से संबंधित ऑप्शन चुने। पेपरलेस-पेपर टिकट का ऑप्शन चुनें। गंतव्य यात्रा का स्टेशन एवं वाया चुने। यात्रियों की संख्या, श्रेणी, गाड़ी का प्रकार, भुगतान के प्रकार। बुक टिकट का ऑप्शन चुनें आपका टिकट बुक हो जाएगा। यदि आपने पेपरलेस टिकट बुक किया है तो शो बुक टिकट के ऑप्शन पर जाकर अपना टिकट देख सकते हैं और यात्रा के समय दिखा सकते हैं। यदि आपने पेपर टिकट बुक किया है तो संबंधित टिकट स्टेशन पर लगे एटीवीएम मशीन पर मोबाइल एवं बुकिंग आईडी डालकर टिकट प्रिंट कर सकते हैं।

Updated : 13 July 2018 6:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top