Home > स्वदेश विशेष > CISF : सरकारी प्रतिष्ठान का रक्षक, स्थापना दिवस आज

CISF : सरकारी प्रतिष्ठान का रक्षक, स्थापना दिवस आज

CISF : सरकारी प्रतिष्ठान का रक्षक, स्थापना दिवस आज
X

वेबडेस्क। CISF एक अर्धसैनिक बल हैं, यह सैन्य बल मुख्य रूप से सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों के साथ सुरक्षा,विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों आदि की भी सुरक्षा करता है। इस सैन्य बल का गठन साल 10 मार्च 1969 में हुआ था। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की जाती हैं।

CISF के कार्य -

इसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा के लिए काम करता है। जैसे – सरकारी और गैर सरकारी गोपनीय कार्यों को सरक्षित रखना, बंदरगाहों और हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करना, आपदा प्रबंध और आग प्रबंध जैसे कार्यों को पूरा करना, परमाणु संस्थान आदि को सुरक्षा प्रदान करना है।

CISF के महत्वपूर्ण पद -

असिस्टेंट कमांडेंट

सब- इंस्पेक्टर

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

हेड कांस्टेबल

ड्राइवर

कांस्टेबल


Updated : 9 March 2020 11:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top