GGU नहीं बनेगा JNU: NSS कैंप में नमाज पढ़ाने पर वबाल, GGU में स्टूडेंट्स ने गेट पर चढ़कर की नारेबाजी

NSS कैंप में नमाज पढ़ाने पर वबाल, GGU में स्टूडेंट्स ने गेट पर चढ़कर की नारेबाजी
X

Bilaspur GGU Hindu Students Namaz Controversy : छत्तीसगढ़। बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने के मामले में आज छात्रों व हिंदू संगठन ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शनकारी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासनिक गेट पर चढ़कर जमकर "GGU नहीं बनेगा JNU" के नारे लगाए हैं।

गुस्साए प्रदर्शनकारी वाइस चांसलर को हटाने की मांग को लेकर छात्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के गेट पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे है। बताया जा रहा है कि, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 26 मार्च से एक अप्रैल तक एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें गुरुघासीदास विश्विद्यालय के 159 छात्र शामिल हुए थे। इनमें केवल 4 छात्र मुस्लिम थे, बाकी सभी हिंदू थे। 30 मार्च को ईद के दिन एनएसएस कैंप में जबरदस्ती छात्रों से नमाज पढ़ाई गई थी।

छात्रों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की थी, जिस पर जांच शुरू हो गई है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. दिलीप झा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एनएसएस समन्वयक पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार मेहता को प्रभार सौंपा गया है।

छात्रों ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि, जब हमने नमाज पढ़ने का विरोध किया तो प्रोग्राम ऑफिसर और कोआर्डिनेटर ने हमें डरायाऔर धमकाया कि, अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे और सर्टिफिकेट भी नहीं दी जाएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story