Home > राज्य > डीजीपी की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

डीजीपी की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

डीजीपी की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
X

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि राज्य में डीजीपी की नियुक्ति जल्द की जाए। डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) की क्लीयरेंस से छूट दी जाए। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

आज जब इस याचिका को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई तो कोर्ट ने अगले हफ्ते सुनवाई का आदेश दिया।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को पैनल की लिस्ट भेजनी होती है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पिछले 6 सितंबर को राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य का तबादला कर दिया। राज्य सरकार ने अस्थाई तौर पर दिलबाग सिंह को डीजीपी नियुक्त किया है।

Updated : 7 Sep 2018 11:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top