Home > राज्य > अन्य > महाराष्ट्र : कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 12 लाेगों की मौत, 58 लोग घायल

महाराष्ट्र : कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 12 लाेगों की मौत, 58 लोग घायल

महाराष्ट्र : कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 12 लाेगों की मौत, 58 लोग घायल
X

धुले। महाराष्ट्र के धुले जिले में आज एक कैमिकल की फैक्टी में ब्लास्ट हाेने के बाद आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। 58 लोग घायल हो गए हैं।

महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई है। धुले के शिरपुर कस्बे की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से विस्फोट होने की वजह से 12 लोगों की जान चली गई। इसमें 58 लोग गंभीर से रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। घटना के समय केमिकल फैक्‍ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अभी भी 70 लोग फैक्‍ट्री के अंदर फंसे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्‍फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। सिलिंडर विस्‍फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और मलबे को निकालने का काम जारी है।

Updated : 31 Aug 2019 9:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top