कर्नल सोफिया पर दिए बयान को लेकर अदालत नाराज: DGP को दिए मंत्री विजय शाह के खिलाफ शाम तक FIR दर्ज करने के निर्देश

DGP को दिए मंत्री विजय शाह के खिलाफ शाम तक FIR दर्ज करने के निर्देश
X

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर MP हाई कोर्ट नाराज

मध्यप्रदेश। मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर MP हाईकोर्ट जबलपुर की खंडपीठ द्वारा स्वप्रेणा से संज्ञान लिया गया। अदालत ने आदेश दिया है कि, मंत्री विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। इस तरह अब मंत्री विजय शाह पर उनके दिए बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू होगी और उनकी मुसीबतें आगे और बढ़ने के आसार हैं।

जानकारी के अनुसार जस्टिस अतुल श्रीधरन की बेंच ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर स्व-संज्ञान लिया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। अदालत ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) को आदेश दिया है कि, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196 1(B), और 197 BNS के तहत FIR आज शाम तक दर्ज की जाए।

अदालत ने पाया कि, मंत्री विजय शाह के बयान से न केवल सेना की छवि धूमिल होती है बल्कि धार्मिक वैमनस्य फैला है। कोर्ट ने यह भी कहा कि, मंत्री विजय शाह का बयान भारत की एकता व अखंडता को खतरा उत्पन्न करता है।

भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके द्वारा कही गई बात को लिखा या दिखाया भी नहीं जा सकता।

अपने गलत बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं। महू विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कुछ ऐसा कहा है कि, उसकी वीडियो दिखाना और उनके शब्दों को लिख पाना काफी दुखी करने वाला है।

मंत्री विजय शाह द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में मंत्री विजय शाह ऑपरेशन सिन्दूर और भारत को गर्वित करने वाली कर्नल सोफया कुरैशी के संदर्भ में अनर्गल बातें करते हुए सुने जा सकते हैं। उन्होंने अपनी इन अनर्गल बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घसीट लिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags

Next Story