Home > राज्य > छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, सीएम रमन सिंह के खिलाफ लड़ेगी अटलजी की भतीजी

छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, सीएम रमन सिंह के खिलाफ लड़ेगी अटलजी की भतीजी

छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, सीएम रमन सिंह के खिलाफ लड़ेगी अटलजी की भतीजी
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। कांग्रेस ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी .को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बताया कि खेरागढ़ से गिरवर जंघेल, दोंगा गढ़ (अनुसूचित जाति) से भुवनेश्वर सिंह बघेल, राजनांदगांव से करुणा शुक्ला, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से चुन्नी साहू, मोहला मानपुर (अनुसूचित जाति) से इंदिरा शाह मांडवी को उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के लिए नकस्ल प्रभावित क्षेत्रों की 18 में से 12 सीटों पर पहलेे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कार्यक्रम तय है। मंगलवार को इस चरण में नामांकन की आखिरी तारीख है। इन सीटों पर 12 नवंबर को चुनाव होने तय हैं।

Updated : 23 Oct 2018 10:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top