Home > राज्य > बदरीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर हुआ बंद, यात्री कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार

बदरीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर हुआ बंद, यात्री कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार

बदरीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर हुआ बंद, यात्री कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार
X

गोपेश्वर। चमोली जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाइवे क्षेत्रपाल, हेलंग व लामबगड़ में बाधित चल रहा है। इससे यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। हालांकि मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है लेकिन लगातार हो रही वर्षा से मार्ग खुलने में दिक्कत आ रही है।

बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में पिछले शुक्रवार से बाधित चल रहा है। यहां पर बार-बार पहाड़ी से आ रहे पत्थरों व मलवे के कारण मार्ग का एतिहात के तौर पर बंद रखा गया है। यहां पर यात्रियों को पैदल ही बदरीनाथ के लिए यात्रा करनी पड़ रही है। लामबगड़ में तीन से चार किमी की पैदल दूरी पार करने के बाद दूसरी तरफ खड़े वाहनों से यात्री बदरीनाथ आ जा रहे हैं। सोमवार की सुबह से हेलंग में पहाड़ी से आये मलवे व बोल्डर से हाइवे अवरूद्ध हो गया है। क्षेत्रपाल में भी हाइवे पर नासूर बन गया है। हल्की बारिश होने पर यहां पर पहाड़ी से भारी मलवा हाइवे पर आ रहा है| कभी-कभी इस मलवे के साथ भारी बोल्डर भी आ रहे हैं जिससे यहां पर सड़क को खोलना प्रशासन के लिए एक टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। इधर आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर बाधित चल रहा है। उसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा 30 से अधिक ग्रामीण सड़कें भी बाधित चल रही हैं। नदियों का जलस्तर उफान पर है पर अभी खतरे के निशान से नीचे है। ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।

Updated : 27 Aug 2018 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top