Home > राज्य > अटलजी की फोटो एक हजार के नोट पर छापने की मांग

अटलजी की फोटो एक हजार के नोट पर छापने की मांग

अटलजी की फोटो एक हजार के नोट पर छापने की मांग
X

मुंबई। भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी की फोटो छपती है। अब एक हजार की नई नोट निकालकर, उस पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो छापने की मांग उठी है। महाराष्ट्र भाजपा की इकाई उत्तर भारतीय मोर्चा यह मांग की है।

उत्तर भारतीय मोर्चा के महासचिव अर्जुन गुप्ता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है। गुप्ता ने पत्र में कहा है कि 25 दिसंबर को अटलजी का जन्मदिन है। अटलजी के जन्मदिन पर एक हजार रुपए का नया नोट जारी किया जाए। गुप्ता के मुताबिक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए गए थे।

प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पांच सौ रुपए का नया नोट बाजार में आ गया है। लेकिन अभी तक एक हजार रुपए का नया नोट नहीं आया है। सभी पहलुओं की जांच कर अटलजी के जन्मदिन पर एक हजार रुपए का नोट जारी किया जाए और उस पर अटलजी की फोटो हो।

Updated : 25 Aug 2018 8:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top