Home > खेल > क्रिकेट > विश्व कप में यह खिलाडी रनों के प्रवाह पर लगाएंगे रोक

विश्व कप में यह खिलाडी रनों के प्रवाह पर लगाएंगे रोक

विश्व कप में यह खिलाडी रनों के प्रवाह पर लगाएंगे रोक
X

नई दिल्ली। बल्लेबाज भले ही अपनी टीमों को बड़ा स्कोर दे रहे हों लेकिन श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का मानना है कि आगामी विश्व कप में रनों के प्रवाह के बावजूद गेंदबाज मैचों का पासा पलटने वाले साबित होंगे। मलिंगा ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार के बाद कहा,''क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल हो गया है लेकिन गेंदबाज मैच का पासा पलट सकते हैं। वे विकेट लेकर मैच जीत सकते हैं। उन्होंने कहा,''हुनरमंद गेंदबाज हर पिच पर और किसी भी हालात में टीम के लिये फायदेमंद हैं। उन्होंने कहा,''गेंदबाज में कौशल और खेल के विश्लेषण की समझ होना जरूरी है। उन्हें तेजी से सुधार करना होगा ताकि अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर सकें।

आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले मलिंगा डैथ ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से हैं। उन्होंने कहा,''टीम को मुझसे अपेक्षा रहती है और मुझे भी खुद से यही अपेक्षा रहती है। मुझे मैच विनर बनना है तो विकेट लेने होंगे। मेरे भीतर इसका आत्मविश्वास है।

Updated : 28 May 2019 9:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top