Home > खेल > क्रिकेट > विराट कोहली का शतक बेंगलोर की आसान जीत

विराट कोहली का शतक बेंगलोर की आसान जीत

विराट कोहली का शतक बेंगलोर की आसान जीत
X

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के मैदान पर विराट कोहली ने बड़ा शतक लगाकर बेंगलोर को तो जीत दिलाई ही, साथ ही साथ चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया। बेंगलोर ने अब राजस्थान, मुंबई और कोलकाता की दिक्कत बढ़ा दी है।

बहरहाल, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थ्ी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन के शतक की बदौलत 186 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डुप्लेसिस के साथ विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। विराट ने शतक लगाया और अपनी टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिला दी।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा के साथ राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। अभिषेक ने 14 गेंदों में 11 तो राहुल ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके बाद मार्कराम ने 20 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया। एक छोर संभाले खड़े हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शतक पूरा किया। हेनरिक ने 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उन्हें हैरी ब्रुक का भी साथ मिला जिसने बड़े शॉट लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरूआत से ही हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। विराट ने पहले ओवरों में ही भुवनेश्वर कुमार और अभिषेक शर्मा के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाए रखा। विराट के साथ डुप्लेसिस एक बार फिर से अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। डुप्लेसिस ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। यह सत्र में उनका आठवां अर्धशतक है। वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, विराट ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

Updated : 19 May 2023 1:23 PM GMT
author-thhumb

E-Paper

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top