Home > खेल > क्रिकेट > विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज, IPL में 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज, IPL में 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज, IPL में 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
X

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली आईपीएल में और आरसीबी के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में 57वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया। कोहली लीग के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, उनके बाद शिखर धवन (6,205), रोहित शर्मा (5,877), डेविड वार्नर (5,876), सुरेश रैना (5,528) और एबी डिविलियर्स (5,162) हैं।

गुजरात के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। पांड्या के अलावा डेविड मिलर ने 34, ऋद्धिमान साहा ने 31 और राशिद खान ने 6 गेंदों पर आतिशी 19 रन बनाए।आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2, ग्लेन मैक्सवेल और वाहिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।

विराट के बल्ले ने उगले रन -

जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 73, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 40 रन बनाए। गुजरात की तरफ से दोनों विकेट राशिद खान ने लिए।

Updated : 6 Jun 2022 7:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top