Home > खेल > क्रिकेट > अनिल कुंबले को लेकर विनोद राय ने कही यह बात, पढ़े पूरी खबर

अनिल कुंबले को लेकर विनोद राय ने कही यह बात, पढ़े पूरी खबर

अनिल कुंबले को लेकर विनोद राय ने कही यह बात, पढ़े पूरी खबर
X

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने के साथ ही सीओए(प्रशासकों की समिति) का 33 महीनों से चला आ रहा कार्यकाल समाप्त हो गया। पूर्व सीओए प्रमुख विनोद राय ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू में बताया कि अनिल कुंबले बेस्ट कोच थे और अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट में कार्यकाल आगे बढ़ाने का नियम होता तो उसे बढ़ाया जाता। विनोद राय ने कहा, 'अनिल कुंबले उस वक्त सबसे बेस्ट कोच थे। उनके कॉन्ट्रैक्ट में कार्यकाल बढ़ाने का का नियम होता तो करते। मैं अनिल कुंबले की बहुत इज्जत करता हूं।'

विनोद राय ने आगे बताया कि उन्होंने अनिल कुंबले के मुद्दे पर विराट कोहली से मोबाइल पर बात की थी। उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैं बर्मिंघम में सचिन और सौरव गांगुली से मिला था। इस मुद्दे पर मेरी उनसे लंबी चर्चा हुई। इन दोनों ने अनिल कुंबले और विराट कोहली से बात की थी। मैंने सचिन से कहा कि वो विराट से बात करें। मैं विराट को जानता नहीं था, लेकिन उनसे बात करने के बाद मुझे लगा कि विराट कोहली अनिल कुंबले को कोच पद पर बरकरार रखना नहीं चाहते थे।'

विनोद राय के मुताबिक, 'यही चीज तब हुई जब मिताली राज और रमेश पोवार के बीच विवाद हुआ। ड्रेसिंग रूम में खराब माहौल को देखते हुए हमें दोबारा सीएसी के पास जाना पड़ा। वहां बहुत विवाद हुए। इसे कौन बेहतर ढंग से संभाल सकता है? अगर ऐसा आज होता, सौरव शायद कुंबले को जाने नहीं देते और विराट को मनाते। मगर इससे चिंता ज्‍यादा बढ़ जाती। मैं कुंबले की बड़ी इज्‍जत करता हूं क्‍योंकि उन्‍होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया।

Updated : 24 Oct 2019 8:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top