Home > खेल > क्रिकेट > टीम इंडिया का विराट रिकॉर्ड, वनडे में हासिल की 500वीं जीत

टीम इंडिया का विराट रिकॉर्ड, वनडे में हासिल की 500वीं जीत

टीम इंडिया का विराट रिकॉर्ड, वनडे में हासिल की 500वीं जीत
X

नई दिल्ली। भारत ने अब क्रिकेट के इतिहास में 963 एकदिवसीय मुकाबले में 500 मैचों में जीत हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्ट्रेलिया के साथ नागपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने मेहमान को आठ रन से हराकर एकदिवसीय क्रिकेकट के इतिहास में अपनी 500वीं जाती हासिल की है।

टीम इंडिया 45 साल (1974-2019) के अपने वनडे इतिहास में कुल 500 जीत के आंकड़े को छूने में कामयाब रही। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दूसरी टीम है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था। टीम इंडिय ने अब तक 963 वनडे मुकाबले खेल हैं, जिसमें उसे 500 जीत मिली। भारतीय टीम ने 414 मैच गंवाए हैं, 40 मैच बेनतीजा रहे, जबकि 9 मुकाबले टाई पर छूटे है । टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत को देखे तो यह 54.65 है।

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 924 वनडे में 558 मैच जीतकर शीर्ष पर कायम है। जबकि जीत का प्रतिशत 63.20 है। कंगारू टीम 1971 से वनडे मुकाबले खेल रही है। 479 वनडे जीतकर पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है।

किसने कितने मैच जीते

टीम मैंच जीते हारे टाई बेनतीजा

ऑस्ट्रेलिया 924 558 323 9 34

भारत 963 500 414 9 40

पाकिस्तान 907 479 461 8 19

वेस्टइंडीज 793 390 365 10 28

श्रीलंका 832 379 411 5 37

द. अफ्रीका 606 374 210 6 16

न्यूजीलैंड 758 342 370 6 40

इंग्लैंड 726 362 330 8 26

Updated : 6 March 2019 4:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top