Home > खेल > क्रिकेट > दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर
X

साउथैम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। स्टेन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हैंड्रिक्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए उक्त जानकारी दी।

क्रिकेट अफ्रीका के अनुसार स्टेन के कंधे की चोट समय रहते ठीक नहीं हो पाएगी। स्टेन का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए करारा झटका है, क्योंकि उसके एक प्रमुख गेंदबाज लुंगी एन्गिडी पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय स्टेन को यह चोट आईपीएल-2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से खेलते हुए लगी थी। वे इसके चलते आईपीएल के बीच में से स्वदेश लौट गए थे। स्टेन ने इसके बाद से गेंदबाजी नहीं की हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में 15 सदस्यीय टीम में रखा गया था लेकिन यह मैच वर्षा की भेंट चढ़ा था।

Updated : 4 Jun 2019 1:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top