Home > खेल > क्रिकेट > विदेश दौरे पर पत्नी और गर्लफ्रेंड साथ ले जाने वाली खबर निराधार : बीसीसीआई

विदेश दौरे पर पत्नी और गर्लफ्रेंड साथ ले जाने वाली खबर निराधार : बीसीसीआई

विदेश दौरे पर पत्नी और गर्लफ्रेंड साथ ले जाने वाली खबर निराधार : बीसीसीआई
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात नहीं मानी है। बीसीसीआइ की प्रशासकों की समिति,सीओए के सदस्य डायना एडुलजी ने गुरुवार को ट्विट कर कहा है कि अभी तक इस तरह का कोई फैसला बीसीसीआई ने नहीं लिया है जिसमें यह कहा गया हो कि क्रिकेट खिलाड़ी अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को अपने साथ विदेश दौरे पर ले जा सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मीडिया में खबरें आयीं थीं कि बीसीसीआइ ने कप्तान विराट कोहली की उस बात पर हामी भर दी है, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों की पत्नी या उनकी गर्लफ्रेंड को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने की बात कही थी। हाल ही में विराट कोहली ने बोर्ड से इस संबंध में मौजूदा नीति में बदलाव की मांग की थी।

इससे पहले बीसीसीआइ 'नो वाइव्स-गर्लफ्रेंड पॉलिसी' अपनाता था। हालांकि इसके बाद उसने इस नीति में बदलाव कर यह नियम बनाया था कि क्रिकेटर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ की पत्नियां या गर्लफ्रेंड दो सप्ताह के लिए विदेशी दौरों पर जा सकती हैं।

Updated : 18 Oct 2018 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top