Home > खेल > क्रिकेट > मलिंगा का आश्चर्यजनक कारनामा, 12 घंटे के अंदर दो देशों में खेला मैच

मलिंगा का आश्चर्यजनक कारनामा, 12 घंटे के अंदर दो देशों में खेला मैच

मलिंगा का आश्चर्यजनक कारनामा, 12 घंटे के अंदर दो देशों में खेला मैच
X

नई दिल्ली। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक आश्चर्यजनक कारनामे को अंजाम देते हुए 12 घंटों के भीतर दो अलग-अलग देशों में एक टी-20 और एक एकदिवसीय मैच खेला। मलिंगा ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में मुम्बई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेला और 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह आईपीएल में मुंबई की 100वीं जीत थी और इस सत्र में चेन्नई की पहली हार। चेन्नई की टीम पिछले लगातार तीन मुकाबले जीतकर मुंबई पहुंची थी।

इस मैच के बाद मलिंगा गुरुवार की सुबह कैंडी के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने सुपर फोर टूर्नामेंट में 49 रन देकर सात विकेट चटकाए। मलिंगा का यह लिस्ट-ए में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उनकी दमदार गेंदबाजी के दम पर गॉल ने कैंडी को 156 रनों के बड़े अंतर से मात दी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मलिंगा को अप्रैल महीने के लिए आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी थी लेकिन वह घरेलू क्रिकेट भी खेलने पहुंचे।

Updated : 5 April 2019 3:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top