Home > खेल > क्रिकेट > माही ने भरा 12.17 करोड़ का रिटर्न

माही ने भरा 12.17 करोड़ का रिटर्न

माही ने भरा 12.17 करोड़ का रिटर्न
X

महेंद्र सिंह धौनी झारखंड के सबसे बड़े करदाता

रांची। मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी के आयकर दाताओं में सबसे ऊपर हैं। धौनी ने 2017 में 12.17 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया है। 2016-17 में उन्होंने 10.93 करोड़ रुपए का रिटर्न भरा था। मौजूदा वित्तीय वर्ष में वे अब तक एडवांस टैक्स के रूप में तीन करोड़ रुपये जमा करा चुके हैं। मुख्य आयकर आयुक्त वी. महालिंगम ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि राज्य में नोटबंदी के बाद दस लाख रुपये से अधिक की राशि 3500 लोगों ने बैंक में जमा कराई। इनमें से 605 लोगों ने एक करोड़ या इससे अधिक रुपये जमा कराये। आयकर विभाग इन्हें नोटिस भेज मामले की जांच कर रहा है।

677 शेल कंपनियों की जांच

महालिंगम ने बताया कि राज्य में 677 शेल कंपनियों की जानकारी मिली है। इसके अलावा 271 लोगों ने पांच लाख रुपये से अधिक कृषि से आय दिखाई है। बोकारो में एक हजार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने रिटर्न दाखिल करने में अधिकार से अधिक धन वापसी की मांग की है। इन मामलों की जांच चल रही है। जिसने रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी की है, उन पर नियम के तहत जुर्माना लगेगा। राज्य में पिछले साल 187 सर्वे किए गए। चालू वित्तीय वर्ष में 10 सर्वे किए जा चुके हैं।

31 जुलाई तक रिटर्न नहीं भरने पर लगेगा जुर्माना

महालिंगम ने बताया कि जो लोग 31 जुलाई तक रिटर्न दाखिल नहीं करेंगे, उन्हें पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा। 31 दिसंबर के बाद जुर्माना दस हजार हो जाएगा। पांच लाख से कम आय वाले को एक हजार रुपया जुर्माना लगेगा।

Updated : 24 July 2018 11:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top