Home > खेल > क्रिकेट > भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नौ विकेट से जीता मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नौ विकेट से जीता मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नौ विकेट से जीता मैच
X

गाले। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत श्रीलंकाई दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम को 09 विकेट से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका ने भारत के सामने 98 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतकीय पारी (73) की बदौलत 19.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर हासिल कर लिया।

स्मृति के अलावा पूनम राउत ने 24 रन बनाए। वह लक्ष्य से तीन रन पहले 96 के स्कोर पर रानाविरा की गेंद पर सुरंगिका को कैच देकर आउट हुई। कप्तान मिताली राज बिना खाता खोले स्मृति के साथ नाबाद लौटीं। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 50 रन तक पहुंचत-पहुंचते उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने बनाए। अट्टापट्टू ने 33 रन बनाए। उसके बाद श्रीपाली वीराकोडी ने 26 रन बनाए। श्रीलंका की सात बल्लबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकीं। भारत की तरफ से मानसी जोशी ने तीन,पूनम यादव व झूलन गोस्वामी ने दो-दो और दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ दयालन हेमलता ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 11 Sep 2018 3:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top