Home > खेल > क्रिकेट > दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टेस्ट-वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग कप्तान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टेस्ट-वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग कप्तान

रोहित और विराट को टी20 और एकदिवसीय मैचों से आराम

Indian Cricket team
X

 भारतीय टीम का ऐलान 

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाले क्रिकेट के तीनों प्रारूप की श्रृंखला के लिए गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा की है। 10 दिसंबर से तीन टी20 मैचों से श्रृंखला की शुरुआत होगी जबकि 17 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। आखिर में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होकर 07 जनवरी 2024 तक चलेगी। दौरे के दौरान, भारत-ए टीम दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच और एक अंतर-स्क्वाड तीन दिवसीय मैच भी खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की थी। इस तरह रोहित और कोहली टी20 और एकदिवसीय मैचों में खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। तेज गेंदबाज दीपक चहर की लंबे समय के बाद टी20 और एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर को खेल के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में चुना गया है।एकदिवसीय टीम के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। जबकि टीम में विकेटकीपर की भूमिका संजू सैमसन संभालेंगे। काफी समय बाद सैमसन की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय टीम से बाहर रखा गया है। इससे इतर, दो सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।

दौरे का शेड्यूल-


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 10 दिसंबर को पहला टी20 मैच डरबन में खेलेगी जबकि दूसरा टी20 मुकाबला 12 दिसंबर को गकेबरहा में और तीसरा व अंतिम टी20 मैच 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहानसबर्ग में, दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकेबरहा में और तीसरा व अंतिम एकदिनी मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। वहीं, दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 26-30 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। जबकि दूसरा टेस्ट 03 से 08 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत-ए टीम:

साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवाथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे।


Updated : 1 Dec 2023 6:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top