Home > खेल > क्रिकेट > IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन

IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन

IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन
X

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त हो गया। भारतीय टीम के कप्तान और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को संकट में डाल दिया है। पहली पारी में भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड टीम 5 विकेट खोकर 84 रन बना चुकी है। भारत अभी 332 रन की बढ़त लिए है।

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन के स्कोर पर ही भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। बाद में भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलकर स्थिति को संभाला। पंत ने 111 गेंदों में ताबड़तोड़ 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों में 104 बनाए। दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में भारत के 416 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड पांच विकेट खो कर केवल 84 रन बना सका है। अभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज़ पर हैं। भारत के लिए तेज़ गेंदबाज व कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला है। भारतीय टीम अभी भी 332 रनों की बढ़त बनाए है।


Updated : 5 July 2022 8:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top