Home > खेल > क्रिकेट > आईसीसी ने जेसन रॉय पर लगाया जुर्माना

आईसीसी ने जेसन रॉय पर लगाया जुर्माना

आईसीसी ने जेसन रॉय पर लगाया जुर्माना
X

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

रॉय पर यह जुर्माना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष व्यक्त करने पर लगाया गया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि रॉय को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले के प्रति असंतोष दिखाने से संबंधित है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 20वें ओवर में रॉय पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए। रॉय ने अंपायर द्वारा उन्हें आउट घोषित करने के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया। आउट होने से पहले रॉय ने 65 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली। रॉय ने अपनी गलती मानते हुए मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया,जिससे किसी प्रकार के औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

Updated : 12 July 2019 9:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top