Home > खेल > क्रिकेट > आईसीसी ने विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को दी हरी झंडी

आईसीसी ने विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को दी हरी झंडी

आईसीसी ने विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को दी हरी झंडी
X

दुबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हरी झंडी दे दी है। आईसीसी ने शुक्रवार को विलियमसन के गेंदबाजी को वैध पाए जाने की घोषणा की।

विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑफ स्पिन गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। 14 से 18 अगस्त तक गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। बाद में 11 अक्टूबर को लोबरबोरो में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई थी, जहां यह पता चला कि उनका गेंदबाजी एक्शन सही है और आईसीसी गेंदबाजी विनियमों के तहत है।

बता दें कि विलियमसन को इससे पहले जुलाई 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें दिसंबर 2014 में उपचारात्मक कार्य और आश्वासन के बाद गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी।

Updated : 1 Nov 2019 10:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top