Home > खेल > क्रिकेट > लॉक डाउन के दौरान बिना मैच खेले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दो पायदान नीचे फिसला...जानें कैसे

लॉक डाउन के दौरान बिना मैच खेले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दो पायदान नीचे फिसला...जानें कैसे

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया भर में क्रिकेट इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं। मार्च के शुरुआती हफ्ते के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। 30 अप्रैल तक टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी हुई थी और 1 मई को उसका नंबर-1 का ताज छिन गया। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर है। भारत नंबर-1 की गद्दी से फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गया है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे उतरी है। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा हुआ क्यों-

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रैंकिंग में मई 2019 तक खेले गए मैचों को 100 फीसदी जगह मिली है, जबकि इससे पहले के दो साल में खेले गए मैचों को 50 फीसदी जगह मिली है। इस रैंकिंग में 2016-17 सीजन के मैच हटा दिए हैं। उस सीजन में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीते थे और महज एक टेस्ट मैच गंवाया था। आईसीसी ने बयान के मुताबिक, 'भारत ने 2016-17 सीजन में 12 टेस्ट मैच जीते थे और सिर्फ एक टेस्ट गंवाया था लेकिन मौजूदा रैंकिंग में इस सीजन का शामिल नहीं किया गया है, इसलिए भारत को नुकसान उठाना पड़ा है।'

लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से टीम इंडिया के खाते में अब 114 प्वॉइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। न्यूजीलैंड 115 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। लेटेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण वो श्रीलंका के नीचे छठे स्थान पर आ गया है। फरवरी 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने नौ में से आठ टेस्ट मैच गंवाए हैं।

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 360 प्वॉइंट्स के साथ वो टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 180 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमें छह-छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी। सारी सीरीज खत्म होने के बाद टॉप की दो टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Updated : 1 May 2020 3:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top