Home > खेल > क्रिकेट > पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन
X

मुम्बई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। सोमवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। आगामी 05 अक्टूबर को उनका 87वां जन्मदिन था।

आप्टे ने भारत की तरफ से कुल सात टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से उन्होंने कुल 542 रन बनाए। उनके नाम पर 1 शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 163 रन था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाए थे। उन्होंने अपना टेस्ट पदार्पण नवम्बर 1952 में मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए किया था। जिसमें उन्होंने 30 और नाबाद 10 रन की पारी खेली थी। अपने करियर के सात मैचों में से पांच मैच उन्होंने कैरेबियाई दौरे पर खेले। जहां उन्होंने 51.11 की औसत से 460 रन बनाए थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में अप्रैल 1953 में खेला था।

आप्टे किसी एक टेस्ट श्रृंखला में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने 1953 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में 460 रन बनाकर ये कारनामा किया था। आप्टे ने 17 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला,जिसमें उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाए। जिसमें 6 शतक और 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 165 रन था।

Updated : 23 Sep 2019 8:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top