Home > खेल > क्रिकेट > चैन्नई पांचवी बार बनी चैंपियन

चैन्नई पांचवी बार बनी चैंपियन

जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगा जिताया मैच

चैन्नई पांचवी बार बनी चैंपियन
X

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।

बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद में हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए, जबकि उनके जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने कै बाद चेन्नई ने अपनी तीसरी विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में खोई, उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद अंबाती रायुडू ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए। कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गए। अंत में शिवम दुबे ने 21 में 32 नाबाद और रविंद्र जडेजा ने 5 गेंदों में 15 रन बनाए। चेन्नई को आखिरी गेंद में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और जडेजा ने चौका जड़कर चेन्नई को मैच जिताया।

गुजरात ने बनाए 20 ओवर में 214 रन, DLS नियम के अनुसार 170 रन डिफेंड करने को मिले

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश होने के बाद अब मैच में 5 ओवर काट दिए गए। मैच 15 ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अब गुजरात को 170 रनों का स्कोर डिफेंड करने को मिले। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए, जबकि ऋद्धिमन साहा ने 39 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली, जबकि राशिद खान बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गए। चेन्नई की ओर से मतिशा पाथिराना ने 2 विकेट चटकाए, जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल की।

Updated : 29 May 2023 9:37 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top