Home > खेल > क्रिकेट > BCCI ने लिया बड़ा निर्णय, पुरुष खिलाड़ियों के बराबर की महिला क्रिकेटरों की मैच फीस

BCCI ने लिया बड़ा निर्णय, पुरुष खिलाड़ियों के बराबर की महिला क्रिकेटरों की मैच फीस

BCCI ने लिया बड़ा निर्णय, पुरुष खिलाड़ियों के बराबर की महिला क्रिकेटरों की मैच फीस
X

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने आज महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति की घोषणा की। जिसके तहत अबमहिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाडियों के समान मैच फीस मिलेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जय शाह ने वनडे, टेस्ट और टी20 की अलग-अलग मैच फीस तय की है।

जय शाह ने पोस्ट में लिखा- , ''बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (6 लाख रुपये), टी20 (3 लाख रुपये)। समान वेतन हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।''

महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाडियों की मैच फीस को समान किए जाने के इस निर्णय को बेहद बेहतरीन कदम माना जा रहा है। दिग्गजों का मानना है की महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा एवं नई प्रतिभाएं भी इस क्षेत्र में रूचि लेंगी। जिससे पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट भी नई ऊंचाइयां छू सकेगा।

Updated : 1 Nov 2022 5:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top