Home > खेल > क्रिकेट > आरोन फिंच ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, बताया हार का कारण

आरोन फिंच ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, बताया हार का कारण

आरोन फिंच ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, बताया हार का कारण
X

नई दिल्ली। बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत के हाथों हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। फिंच ने कहा कि भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर की तारीफ करते हुए इसे ही टीम इंडिया की जीत का कारण बताया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया।

मैच और सीरीज हारने के बाद आरोन फिंच ने कहा, ''भारतीय टॉप ऑर्डर शानदार है। टीम इंडिया के पास विराट हैं, जो वनडे के ऑल टाइम महानतम खिलाडी़ हैं। उनके पास रोहित है, जो टॉप 5 वनडे पारियों में शामिल हैं। वे अविश्वसनीय हैं। भारतीय लाइनअप में अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। यह एक शानदार टीम है।''

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार 131 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत मेहमान टीम स्कोरबोर्ड पर 286/9 टांग सकी। फिंच ने कहा, ''मुझे लगता है हमने कुछ रन कम बनाए। जब जल्दी-जल्दी प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रहे थे। हम विकेट खो रहे और फिर से खड़े होने की कोशिश कर रहे थे। खिलाड़ी अभी भी सीख रहे हैं। मिडिल ऑर्डर ने ज्यादा क्रिकेट साथ नहीं खेला है। इस सीरीज ने उन्हें कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिलेंगी।''

उन्होंने कहा, ''हमने महसूस किया कि स्टार्क मिडिल ऑर्डर में जल्दी भेजने का फैसल उलटा पड़ गया। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को अच्छा खेल सकता था। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह स्पिनर्स को 2-3 छक्के जड़ेंगे। यह उस तरह से नहीं हो पाया, जैसा हमने सोचा था।'' बेंगलुरु की पिच को लेकर फिंच ने कहा, ''जैसे हमने उम्मीद की थी पिच उससे थोड़ी धीमी रही। यह बहुत अच्छा विकेट था। चारों स्पिनर्स ने शानदार बॉलिंग की। थोड़ी ओस थी, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट था।''

Updated : 20 Jan 2020 6:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top