Home > खेल > क्रिकेट > इंगलेंड ने रचा इतिहास, नीदरलैंड के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 3 खिलाडियों ने लगाए शतक

इंगलेंड ने रचा इतिहास, नीदरलैंड के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 3 खिलाडियों ने लगाए शतक

इंगलेंड ने रचा इतिहास, नीदरलैंड के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 3 खिलाडियों ने लगाए शतक
X

लंदन। लिविंगस्टोन और जोस बटलर की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रन का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया, जो अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट खेले की कई गेंदे स्टेडियम के बाहर खो गईं।

इंग्लैंड ने लगाई रिकार्डों की झड़ी

इंग्लैंड की पूरी पारी में 26 छक्के और 36 चौके लगे। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 46वें ओवर में 32 रन बनाए और 2007 में दिमित्री मस्कारेन्हास द्वारा भारत के खिलाफ एक ओवर में बनाए 30 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। इसके अलावा इंग्लैंड ने जून 2018 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 6 विकेट पर 481 रनों के स्कोर को भी पार किया।

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक -

नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में जोस बटलर, डेविड मालन और फिल साल्ट ने शतक जड़े। बटलर ने 47 गेंदों पर अपना सौ पूरा किया और इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 162 रनों की पारी खेली और 14 छक्के लगाए। बटलर के पास अब राष्ट्रीय टीम के लिए तीन सबसे तेज एकदिवसीय शतक (46 गेंदों, 47 गेंदों और 50 गेंदों में) हैं। बटलर के अलावा सॉल्ट ने 93 गेंदों में 122 और मालन ने 109 गेंदों में 125 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए।

Updated : 17 Jun 2022 5:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top