प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन, यहां जानिए

X
By - Swadesh Digital |1 Jun 2019 5:41 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। दीपक तलवार विमानन सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें छह जून को पेश होने के लिए कहा है । इससे पहले आयकर विभाग ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पर शिकंजा कसते हुए 11 मामले दर्ज कर लिए हैं।
ईडी के अधिकारियों से तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने तलवार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेशी निजी एयरलाइंस का पक्ष लेने के लिए बिचौलिये का काम किया है। इसके कारण भारत की कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
Next Story
