Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > यस बैंक के संस्थापक राणा के प्रियंका से पेंटिंग खरीदने पर सियासी बवाल, कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

यस बैंक के संस्थापक राणा के प्रियंका से पेंटिंग खरीदने पर सियासी बवाल, कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

यस बैंक के संस्थापक राणा के प्रियंका से पेंटिंग खरीदने पर सियासी बवाल, कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
X

नई दिल्ली। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कुछ साल पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एम एफ हुसैन की पेंटिंग खरीदी थी जिस पर पलटवार करते हुए विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि संकट से घिरा यह बैंक अतीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले कई कार्यक्रमों का प्रायोजक रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि प्रियंका ने राजीव गांधी के चित्र वाली हुसैन की जो पेंटिंग बेची थी उसका भुगतान चेक से हुआ था और इस पर आयकर भी दिया गया था। दरअसल, मालवीय ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था।

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने कहा, 'राजीव गांधी का चित्र था जिसे एम एफ हुसैन ने बनाया था। इसे दो करोड़ रुपये में बेचा गया था। यह क्यों नहीं बताया गया कि इस राशि का भुगतान चेक से हुआ था और उसे आयकर फाइल करने में दर्शाया गया था?'

उन्होंने दावा किया, 'राणा कपूर और यस बैंक ने प्रधानमंत्री के कई कार्यक्रमों का प्रायोजन किया था। प्रधानमंत्री ने कई बार राणा कपूर की तारीफ की और उनके निमंत्रण पर गए। इसका हम पूरा विवरण जारी कर रहे हैं। इस प्रकार की वाहियात राजनीति से आप (मालवीय) खुद का और अपनी पार्टी का मजाक बना रहे हैं।'

वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, 'लोगों के पैसे डूबने के असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की बजाए सरकार को यह बताना चाहिए कि यस बैंक की ओर से दिया गया कर्ज मोदी सरकार के पांच साल में 55 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये कैसे हो गया? उन्होंने सवाल किया, 'नोटबन्दी के बाद इस बैंक द्वारा कर्ज दिया जाने में 100 फीसदी का इजाफा कैसे हुआ?'

कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, 'हरियाणा सरकार ने यस बैंक में एक महीने पहले एक हजार करोड़ रुपये क्यों जमा किए? क्या महाराष्ट्र की इससे पहले की फडणवीस सरकार ने भी यही किया था?'

Updated : 9 March 2020 7:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top