Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > पर्ल ब्लैक ने किया 'कन्यादान' का मंचन

पर्ल ब्लैक ने किया 'कन्यादान' का मंचन

अमूल सागर द्वारा निर्देशित इस नाटक के मंचन में पात्रों की भूमिका खूब सराही गई।

पर्ल ब्लैक ने किया कन्यादान का मंचन
X

नई दिल्ली, स्वदेश ब्यूरो। पर्ल ब्लैक के बैनर तले यहां स्थित श्रीराम सेंटर में विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक 'कन्यादान' का मंचन किया गया। अमूल सागर द्वारा निर्देशित इस नाटक के मंचन में पात्रों की भूमिका खूब सराही गई। कहानी एक राजनीतिक रसूखदार ब्राह्मण परिवार के इर्दगिर्द घूमती है। उच्च कुल के परिवार की बेटरी ज्योति एक दलित लड़के अरुण, कवि और लेखक के साथ जीवन यापन करने का निर्णय करती है। इस निर्णय से नाथ की पत्नी सेवा और बेटा जयप्रकाश, ज्योति के विरोध में खड़े हो जाते हैं। घर में लोकतंत्र की दुहाई की वजह से परिवार के मुखिया नाथ लड़की के समर्थन में खड़े हो जाते हैं। फिर नाटक धीरे-धीरे सच्चाई के धरातल पर आगे बढ़ता हुआ एक साथ कई रेखाएं खींचता चलता है। विवाहोपरांत अरुण-ज्योति की टकराहट एक गंभीर परिस्थिति को जन्म देती है। ज्योति को ढ़ाल बनाकर वह व्यवस्था पर कुठाराघात करता है। ज्योति के उत्पीडऩ को लेकर नाथ परिवार असहज हो जाता है लेकिन ज्योति अरुण को नहीं छोड़ती।

नाटक का अंत दुखंत लिए हुए है। लेकिन कई सवाल भी छोड़ता है। अमूल सागर ने पात्रों का उपयोग बड़ी ही मार्मिकता से किया है लेकिन तेंदुलकर की संवाद में उपयोग की गई भाषा को उन्होंने उसी अंदाज में लिया है। परिवार के सदस्य एक साथ बैठे हों तो इन संवादों को जगह दिए जाने पर कई सवाल उठते हैं। कुल मिलाकर अमूल सागर ने अपने पात्रों के दमदार किरदार से दर्शकों को लगातार दो घंटे तक बांधे रखने में कामयाब हो गए। पात्रों ने सभागार में दर्शकों से बार-बार खूब तालियां बटोरीं।

Updated : 6 Oct 2018 9:23 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top