Operation Sindoor LIVE Update: पाकिस्तानी द्वारा की गई गोलीबारी में चार बच्चों समेत 15 नागरिक मारे गए, 43 घायल

Operation Sindoor LIVE Update
Operation Sindoor LIVE Update : भारत ने आज पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया और वहां आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाया। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बुधवार को कहा गया, "थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाया गया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।"
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों की सूची दी गई है जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम
इस ऑपरेशन से जुड़ा लाइव अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें इस ब्लॉग से।
Live Updates
- 7 May 2025 10:32 AM IST
अमित शाह ने सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की। गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और बीएसएफ के डीजी से संपर्क में हैं। उन्होंने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- 7 May 2025 10:29 AM IST
कुछ ही देर में होगी प्रेस ब्रीफिंग
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को संबोधित करेंगे।
- 7 May 2025 9:52 AM IST
हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"
- 7 May 2025 9:37 AM IST
ऑपरेशन सिन्दूर के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद
करनाल। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा नरवाल ने कहा, "मेरा पूरा परिवार मोदी साहब के साथ है, जिन्होंने आज बदला लिया है। मैं सशस्त्र बलों के जवानों से कहना चाहती हूं कि वे आगे बढ़ते रहें। आज उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।"
- 7 May 2025 9:36 AM IST
हमें खुशी है मेरे बेटे सहित 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई। ऑपरेशन सिंदूर पर उनके पिता हैदर शाह ने कहा कि, हमें खुशी है कि मेरे बेटे सहित पहलगाम के 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों और सरकार ने बदला लिया। भविष्य में किसी को भी इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था। हमें आज न्याय मिला।
- 7 May 2025 9:34 AM IST
नागपुर में लोगों ने मनाया जश्न
नागपुर में लोग पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए भारतीय सशस्त्र बलों के हवाई हमलों का जश्न मनाया और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की।
- 7 May 2025 8:33 AM IST
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किये ट्वीट -
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!"
- 7 May 2025 7:21 AM IST
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिन्दूर पर कहा -
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक्स' पर लिखा - "मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद!"

- 7 May 2025 7:14 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने कहा -
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता हमेशा अटल और सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए। यह एकता और एकजुटता का समय है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सरकार को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा। कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।"

- 7 May 2025 7:06 AM IST
भारत ने इन स्थानों को बनाया निशाना :
ऑपरेशन सिन्दूर अपडेट: यहां पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों की सूची दी गई है जिन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

