Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > आप मंत्री आतिशी को भाजपा ने भेजा लीगल नोटिस, भाजपा में शामिल होने के ऑफर के सबूत मांगें

आप मंत्री आतिशी को भाजपा ने भेजा लीगल नोटिस, भाजपा में शामिल होने के ऑफर के सबूत मांगें

आतिशी ने मंगलवार को भाजपा पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था

आप मंत्री आतिशी को भाजपा ने भेजा लीगल नोटिस, भाजपा में शामिल होने के ऑफर के सबूत मांगें
X

नईदिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाकर बुरी फंस गई है। भाजपा ने उन्हें आज बुधवार को लीगल नोटिस भेजा है। पार्टी ने आतिशी से आरोपों के सबूत मांगें है।


दरअसल, आप नेता आतिशी ने कल दिल्ली में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाया था की उन पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है। आतिशी ने कहा था कि 'करीबी व्यक्ति के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है। उन्हें कहा गया है कि भाजपा में शामिल होकर राजनीतिक करिअर बचा लो, अन्यथा महीने भर में ईडी गिरफ्तार कर लेगी। कुछ दिनों में उनके आवास, रिश्तेदारों व परिवार वालों के घर रेड होगी और समन भेजे जाएंगे। '

मानहानि का नोटिस -

आतिशी के इस बयान के बाद दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग की तरफ से आतिशी को मानहानि का नोटिस दिया गया है। पार्टी ने इस मामले में कहा की उनके इस बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है। पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर आपसे किसने संपर्क किया यदि उसका कोई सबूत है तो जमा करवाइए। यह भी पूछा गया है कि आपसे फोन पर संपर्क किया गया है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताइए।

15 दिन में देना होगा जवाब -

इस मामले में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि " हमने आप मंत्री आतिशी को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है, हम उन्हें भागने नहीं देंगे। इस बार उन्हें जवाब देना होगा। आतिशी के कल बयान पर हमने कहा था कि आप झूठ बोल रही हैं। आपके आरोप बेबुनियाद हैं। हमने कल शाम तक उन्हें माफी मांगने का समय दिया था, अब वह समय खत्म हो चुका है और उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है। उन्हें इसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है अगर उनका जवाब नहीं आया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Updated : 13 April 2024 12:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top