IED Attack: बीजापुर नक्सल विरोधी अभियान के बीच नक्सलियों की कायराना हरकत, IED अटैक में तीन पुलिसकर्मी शहीद

Three Policemen Martyred in Telangana Naxalites IED Attack : छत्तीसगढ़। बीजापुर- तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी मुठभेड़ के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस रूटीम कॉम्बिंग कर रही थी, इसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। यह घटना वेंकटपुरम के निकट वन क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस की तलाशी के दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।
बता दें कि, बीजापुर के कर्रेगुट्टा में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जवानों ने अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं। ढेर हुए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
जवानों ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों का शव बरामद किया है, उनमें से अब तक दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है। बाकी शवों की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि, बीते दिन 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के बीजापुर जिले के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
