Mission Sankalp: बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ से 19 माओवादियों के शव बरामद, 11 महिलाएं शामिल

Mission Sankalp : जगदलपुर। बीजापुर के कर्रेगुट्टा में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जवनाओं ने अब तक 19 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिला शामिल हैं। ढेर हुए नक्सलियों में कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
जवानों ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने जिन 19 नक्सलियों का शव बरामद किया है, उनमें से अब तक दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी काकुरी पंडन्ना जगन, डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी वागा पोडियामी रमेश के रूप में पहचान हुई है। बाकी शवों की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि, बीते दिन बुधवार को छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित करेगुट्टा पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों के 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की जानकारी सामने आई थी । बताया जा रहा है कि, इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
गौरतलब है कि, बीजापुर जिले में करेगुट्टा पहाड़ियों के पास बीते 15 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ जवानों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है। यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें 5 हजार से ज्यादा जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों की घेर रखा हुआ है, जहां लगातार फोर्स यहां एक्शन ले रही है।
