छत्तीसगढ़ में टूटी नक्सलियों की कमर: बीजापुर में सुरक्षाबल ने पांच नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल

बीजापुर में सुरक्षाबल ने पांच नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल
X

Five Naxalites Killed in Bijapur Encounter : बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली चीफ बसवराजु समेत 27 नक्सली ढेर होने के बाद जवानों ने बीजापुर में पांच और नक्सली मार दिए हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए है। फिलहाल घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडिया के जंगलों में जारी है।

IED ब्लास्ट में एक जवान की मौत

नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी विस्फोट में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम घने जंगलों वाले अबूजमाड़ इलाके में हुई, जब सुरक्षाकर्मी माओवादियों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे।

गौरतलब है कि, बीते दिन बुधवार को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अब तक के सबसे बड़े अभियान में डीआरजी के जवानों ने माओवादी संगठन के महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु के साथ कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया है। अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किए गए 27 नक्सलियों के शवों को आज पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने AK-47, SLR, INSAS, कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। इससे नक्सलियों की तैयारी और उनके मंसूबों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस बड़ी सफलता को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद की कमर तोड़ने वाला कदम बताया है और डीआरजी जवानों की वीरता को सलाम किया है। वहीं पीएम मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की सराहना की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Tags

Next Story