Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > जेएनएम महाविद्यालय आमला की एन.एस.एस इकाई का सात दिवसीय शिविर का ग्राम खापा में समापन

जेएनएम महाविद्यालय आमला की एन.एस.एस इकाई का सात दिवसीय शिविर का ग्राम खापा में समापन

जेएनएम महाविद्यालय आमला की एन.एस.एस इकाई का सात दिवसीय शिविर का ग्राम खापा में समापन
X

आमला। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष शिविर ग्राम खापा खतेड़ा में दिनांक 25 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक सुचारू रूप से संपन्न हुआ 7 दिवसीय शिविर में एन.एस.एस कैंप के बैनर तले छात्र इकाई और छात्रा इकाई द्वारा अनेक रोचक और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों ने अपना दल बनाकर ग्राम खापा खतेड़ा में ग्रामीण जनता से रूबरू होकर सरकारी योजनाओं कि लोगों को जानकारी दी और शिक्षा एवं संस्कृति के महत्व को बताया साथ ही जल स्रोतों की सफाई बोरी बंधन जैसे कार्यक्रम कर लोगों को जल ही जीवन है और जल के महत्व को बताया द्वितीय दिन में विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक आमला अरविंद माथनकर ने भी सभी विद्यार्थियों से अपना अनुभव साझा कर स्वरोजगार एवं स्वालंबन की प्रक्रिया से रूबरू कर विद्यार्थी जीवन में संस्कार और अनुशासन का महत्व बताया विशेष अतिथि के रूप में शामिल बालाजी शिक्षा महाविद्यालय आमला के प्राध्यापक तरुण माथनकर ने भी अपने उद्बोधन में विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला से रूबरू कर विद्यार्थियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताएं साथ ही महिला दल ने ग्राम में निवास कर रही महिलाओं से चर्चा कर महिलाओं की शिक्षा की स्थिति और वर्तमान समय में निर्वाचन प्रणाली में आए बदलाव और मतदान अधिक से अधिक करने के लिए गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया साथ ही प्रतिदिन सुबह सवेरे विशेष योग शिविर का आयोजन कर विद्यार्थी जीवन का मनोबल बढ़ाने और स्वस्थ मानसिकता के विकास पर बल दिया।


एन.एस.एस इकाई ने सात दिनों तक अनेक रोचक और साहित्यिक कार्यक्रम कर पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, दहेज प्रथा बंद करो, अस्पृश्यता निवारण जैसे अनेक विषय पर कार्यक्रम कर ग्राम के आमजन को जीवन शैली में सुधारकर नशा मुक्ति और पॉलिथीन मुक्त जैसी थीम पर कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन सात दिवसीय शिविर समापन पर महाविद्यालय के संचालक मनोज मालवे, शैलेंद्र गुप्ता,यशवंत चढ़ोकार सहित प्राचार्य डॉ. केशवानंद साहू उपस्थित थे अतिथि के स्वागत के बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, अपने उद्बोधन में मालवे ने एन.एस.एस कैंप के सफल आयोजन पर बधाई प्रेषित कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की ग्राम सरपंच मनोज रहड़वे ने भी अपने विचार साझा किए। गुप्ता ने भी अपने विचार रखते हुए समस्त खापा खतेडा की जनता का आभार व्यक्त किया। यशवंत चढ़ोकार ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव साझा किए अंत में प्राचार्य डॉ केशवानंद साहू ने आभार व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों की सहयोग की सराहना की। शिविर में पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी अरविंद पाटणकर और महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी अंजलि राठौर का विशेष सहयोग रहा समस्त स्टाफ ने भविष्य में अनेक कार्यक्रम करने के लिए विशेष योगदान पर बल दिया। एन.एस.एस के बैनर तले ही कॉलेज चलो अभियान के तहत समस्त प्राध्यापकगणों ने गांव गांव जाकर विद्यार्थियों को प्रवेश लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी पेपर पाम्पलेट और पीपीटी के माध्यम से अवगत किया। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश शुल्क छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम सहित महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थी भी कॉलेज में प्रवेश को लेकर उत्साहित नजर आए इस समापन अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप बावने एवं खेमराज सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सहायक प्रध्यापकगणों में धर्मपाल मालवीय, मुकुंदराव ठाकरे, ओमप्रकाश पांडे, राजू देशमुख, शंकर बिन्झाड़े, शबाना खान, कमल साहू, अंजना प्रसाद, मोनिका पांडे, शिवानी राठौर, कविता वागद्रे, राकेश सुनानिया और मुकेश कुमार उपस्थित थे।

Updated : 5 April 2023 7:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top