मेघा सोनी ने दी खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुति

X
By - स्वदेश डेस्क |9 Dec 2022 6:11 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 सांस्कृतिक संगठन विद्यावर्णी समूह ने लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें विद्यावर्णी समूह के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं और दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें ग्वालियर नगर की नवोदित कलाकार मेघा सोनी के साथ समूह के अन्य कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला और मकरंद पांडे रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाबी गायक एवं टीवी कलाकार मनजीत कौर थी। जिनके द्वारा कलाकार मेघा सोनी कुसुम शर्मा शुभी जैन खुशी जैन संगीता नायक एवं हर्षिका दुबे को सम्मानित किया गया।
Next Story
