Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > कोरोना कहर : इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 44, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 17 मरीज

कोरोना कहर : इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 44, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 17 मरीज

कोरोना कहर : इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 44, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 17 मरीज
X

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध इंदौर शहर में कोरोना संकट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां कल तक चार से पांच मरीज मिल रहे थे। वही आज 17 लोगो की जाँच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक ही दिन में 10 से अधिक मरीज प्रदेश में पहली बार मिले है।

जानकारी के अनुसार इंदौर से कल 40 लोगों के सैंपल जाँच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे, जिसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों के मिलने के बाद इंदौर में मरीजों की संख्या 27 से बढ़कर 44 हो गई है। प्रदेश स्तर पर यह आकड़ा 59 हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार शहर के लिए अगले 7 दिन बेहद महत्वपूर्ण है। प्रशासन इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए कठोर निर्णय ले सकता है। इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक तीन मौते हो चुकी है। जिला प्रशासन ने शहर की जानते से घर में रहने की अपील की है।


Updated : 1 April 2020 6:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top