Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मतदान का विरोध : टाउन हॉल के आसपास के दुकानदारों ने टांगे बैनर लिखा, माफ करो श्रीमान

मतदान का विरोध : टाउन हॉल के आसपास के दुकानदारों ने टांगे बैनर लिखा, माफ करो श्रीमान

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। प्रत्याशी चुनावों में अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए दरवाजे दरवाजे मतदाता के पास भटक रहे हैं लेकिन मतदाता भी अपनी समस्याओं का हल नही हो पाने के चलते विरोध जता रहे हैं।

दुकानों के सामने दो पहिया पार्किंग होने के चलते टाउन हाल के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इन्होंने कई बार जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए दुकानदारों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी।

दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बैनर टांगकर उसपर लिख दिया है...

माफ करें श्रीमान ...पार्किंग की समस्या का नहीं किया निदान... इसलिए हम नहीं करेंगे मतदान...हमें माफ करें वोट मांगकर हमें शर्मिंदा नहीं करें।

इन दुकानदारों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पार्किंग नहीं हटती उनका विरोध जारी रहेगा।

Updated : 20 Nov 2018 12:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top