Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स

रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स

रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स
X

ग्वालियर,न.सं.। कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में क्रिकेट व संगीत प्रेमियों के लिए 27 मई से 7 दिवसीय समर फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। यह फेस्टिवल 3 जून तक चलेगा। सात दिवसीय कार्निवल में बिग स्क्रीन पर आईपीएल फाइनल का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं मीत ब्रदर्स नाईट में शहरवासियों को झूमने का मौका मिलेगा। गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता, उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि स्टेडियम पर करीब डेढ़ दशक बाद फन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शाम 6 बजे से रात 11 बजे आयोजित इस समर कार्निवल में चिल्ड्रन गेम, फैशन शो, क्रिकेट बोलिंग गेम, डांस कॉम्पिटिशन आदि आयोजित होंगे। इसके साथ ही 29 मई को आईपीएल का फाइनल मैच दस गुना 20 फीट बिग स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। वहीं सातवें और अंतिम दिन 3 जून को मीत ब्रदर्स नाईट एवं खुशबू ग्रेवाल नाईट का आयोजन होगा। शुक्रवार को शाम 7 बजे उद्घाटन किया जाएगा। समर फेस्टिवल में प्रवेश के लिए 20 रूपए का टिकट रखा गया है। लकी ड्रा भी रहेंगे। मीत ब्रदर एवं खुशबू ग्रेवाल नाईट के टिकट 500, 1000, 2000 5000 रूपए रखा गया है। इस कार्यक्रम में मेगा ड्रा रखा गया है। जिसमें ई.स्कूटर, लकी ड्रा में एसी, टीवी, फिज एवं अन्य आकर्षक उपहार रहेंगे ।

एक टिकट पर एक परिवार

- प्रवेश टिकट 20 रूपए (एक टिकट पर एक परिवार को प्रवेश रहेगा)

-प्रत्येक दिन प्रवेश टिकट पर एक शानदार इनाम लकी ड्रा में निकाला जाएगा ।

-बाकी बचे सभी प्रवेश टिकट अगले दिन के लकी ड्रा में भी शामिल रहेगें ।

-अंतिम दिन 2 जून को मेगा ईनाम में ई-स्कूटर लकी-ड्रा में दिया जाएगा ।

कार्यक्रम इस प्रकार हैं

-27 मई. आईपीएल मैच 20 बाई 30 की स्क्रीन पर

-28 मई. हास्य कवि-सम्मेलन

-29 मई. आईपीएल फाइनल मैच

-30 मई. डांस कम्पटीशन

-31 मई. फैशन शो

-01 जून. सिंगिग कम्पटीशन

02 जून. मि - मिस ग्वालियर कम्पटीशन

Updated : 2 Jun 2022 12:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top