Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > भिंड की मेधावी छात्रा रौशनी होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसेडर

भिंड की मेधावी छात्रा रौशनी होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसेडर

भिंड की मेधावी छात्रा रौशनी होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसेडर
X

भोपाल। भिंड की मेधावी छात्रा रोशनी भदौरिया को मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। रोशनी ने ने इस साल एमपीबोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 98.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रौशनी साइकिल चलाकर 12 किमी दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती थी।

भिंड ज़िले की होनहार छात्रा रौशनी भदौरिया की अब एक और नयी पहचान होने जा रही है। वह अब महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसेडर होगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कल कार्यभार ग्रहण करते हुए इसकी घोषणा की। रौशनी का स्कूल उसके गांव से 12 किमी दूर स्थित है। वह रोजाना 24 किमी का सफर तय करती थी। इस संघर्ष के साथ रोशनी ने 10वीं की परीक्षा में रौशनी ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आठवीं रैंक हासिल की थी।



Updated : 14 July 2020 6:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top